वर्ल्ड कप 2023: दिलशान मदुशंका ने मलिंगा को छोड़ा पीछे, हासिल किया ये बड़ा रिकॉर्ड
वर्ल्ड कप 2023 के 38वें मैच में बाएं हाथ के श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ( Dilshan Madushanka) ने तंजीद हसन को आउट करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने एक वर्ल्ड कप के एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga)…
वर्ल्ड कप 2023 के 38वें मैच में बाएं हाथ के श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ( Dilshan Madushanka) ने तंजीद हसन को आउट करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने एक वर्ल्ड कप के एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को पछाड़ दिया है। मधुशंका श्रीलंका के लिए किसी वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में टॉप पर मुथैया मुरलीधरन और चामिंडा वास है।
वास ने 2003 के वर्ल्ड कप में 23 विकेट चटकाए थे, वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। वहीं मुथैया मुरलीधरन ने 2007 के वर्ल्ड कप में 23 विकेट अपनी झोली में डाले थे। मलिंगा ने 18 विकेट 2007 के वर्ल्ड कप में लिए थे। वहीं मदुशंका ने 2023 के वर्ल्ड कप में 19 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर आ गए है। तंजीद के बाद उन्होंने लिटन दास को भी आउट कर दिया।
38वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका 49.3 ओवर में 279 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 108(105) रन चरिथ असलांका ने बनाये। तंजीम हसन साकिब को सबसे ज्यादा 3 विकेट तंजीम हसन साकिब ने हासिल किये।