आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 14वें मैच में और श्रीलंका की पारी के अंतिम फेज के दौरान, इकाना स्टेडियम, लखनऊ में धूल भरी आंधी ने कुछ देर के लिए मैच रोक दिया। इस मैच में श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.3 ओवरों में 209 के स्कोर पर ढेर हो गयी।
इकाना स्टेडियम, लखनऊ में धूल भरी आंधी श्रीलंका की पारी के 43वें ओवर में आयी जब श्रीलंका नौ विकेट के नुकसान पर 200 रन का आंकड़ा पार कर लिया था। लखनऊ में हवा तेज़ हो गई थी और बहुत तेज़ लग रही थी और इसलिए मैदानी अंपायरों को मैच रोकना पड़ गया। हवाएं इतनी तेज थी कि लखनऊ स्टेडियम की छत पर लगे वर्ल्ड कप के होर्डिंग्स अन्य वस्तुओं के साथ स्टैंड पर गिर गए और दर्शक सुरक्षित बचने के लिए भागने लगे। हालांकि कोई भी दर्शक घायल नहीं हुआ।
Due to strong winds, hoardings are falling all over Lucknow's Ekana Stadium.
— Ali Taabish Nomani (@atnomani) October 16, 2023
Spectators running for safety.#CWC23 #AUSvSL #WorldCup2023 #Lucknow @BCCI @ICC pls remove these banners before the next match. pic.twitter.com/xxoqK775jK
AUS की प्लेइंग XI: मिचेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़ाम्पा, जोश हेज़लवुड।
SL की प्लेइंग XI: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेल्लालागे, महीश तीक्ष्णा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका।