कप्तान अंजिक्य रहाणे की तूफानी पारी की बदौलत मुंबई ने सोमवार (16 अक्टूबर) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 के मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार हरियाणा को 8 विकेट से हरा दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए रहाणे ने 43 गेंदों में 6 चौकों और 3 थक्कों की मदद से नाबाद 76 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 42 रन 9 गेंदों में सिर्फ चौकों-छक्कों के जरिए ही बनाए।
बारिश के कारण ओवरों की संख्या घटाकर 18 ओवर प्रति पारी की गई थी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा ने 18 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई ने 15.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। रहाणे के अलावा शिवम दुबे ने नाबाद 26 रन और अंगकृष रघुवंशी ने 26 रन की पारी खेली।
WELL PLAYED, CAPTAIN AJINKYA RAHANE...!!!!
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 16, 2023
He smashed 76* runs from 43 balls including 6 fours and 3 sixes for Mumbai in SMAT 2023 - Captain Rahane leads from the front. pic.twitter.com/OoXHrNvCrS