ज़ाम्पा और मार्श-इंग्लिस के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराते हुए वर्ल्ड कप में हासिल की पहली जीत
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 14वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया। ये तीन मैचों में ऑस्ट्रेलिया की टूर्नामेंट में पहली जीत है। वहीं श्रीलंका अभी भी एक भी मैच नहीं जीत सकी है।
श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.3 ओवरों…
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 14वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया। ये तीन मैचों में ऑस्ट्रेलिया की टूर्नामेंट में पहली जीत है। वहीं श्रीलंका अभी भी एक भी मैच नहीं जीत सकी है।
श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.3 ओवरों में 209 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। श्रीलंका की तरफ से कुसल परेरा ने 78(82) और पथुम निसांका ने 61(67) रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 125 (130) रन जोड़ते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी। एडम ज़ाम्पा ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने मैच को 35.2 ओवर में 5 विकेट खोकर और 215 रन बनाकर अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश इंग्लिस ने 55(59) और मिचेल मार्श ने 52(51) रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। वहीं मार्नस लाबुशेन 40(60) और ग्लेन मैक्सवेल ने 31(21)* रन का योगदान दिया। श्रीलंका की तरफ से दिलशान मदुशंका ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।