आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 24वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और डेविड वॉर्नर (David Warner) के शतकों की मदद से नीदरलैंड को 309 रन के विशाल अंतर से हार का स्वाद चखा दिया। ये वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे बड़ी जीत है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 399 का स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 106(44) रन ग्लेन मैक्सवेल ने बनाये।अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 8 छक्के लगाए। उनके अलावा डेविड वॉर्नर ने 104(93) रन की शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के जड़े। स्टीव स्मिथ ने 71(68)और मार्नस लाबुशेन ने 62(47) रन का योगदान दिया। नीदरलैंड की तरफ से लोगान वैन बीक ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम 21 ओवर में 90 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। विक्रमजीत सिंह ने सबसे ज्यादा 25(25) रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके लगाए। तेजा निदामानुरु ने 14(18) रन बनाये। एडम ज़ाम्पा ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। मिचेल मार्श ने 2 विकेट लिए।