World Cup 2023: वॉर्नर ने हवा में छलांग लगाते हुए पकड़ा एंगेलब्रेक्ट का कैच, देखें Video
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 24वें मैच में मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने नीदरलैंड के साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट (Sybrand Engelbrecht) को डेविड वॉर्नर (David Warner) के हाथों कैच आउट करवा दिया।
पारी का 14वां ओवर करने आये मिचेल मार्श ने दूसरी गेंद साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट को शॉर्ट और आउटसाइड ऑफ पर डाली।…
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 24वें मैच में मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने नीदरलैंड के साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट (Sybrand Engelbrecht) को डेविड वॉर्नर (David Warner) के हाथों कैच आउट करवा दिया।
पारी का 14वां ओवर करने आये मिचेल मार्श ने दूसरी गेंद साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट को शॉर्ट और आउटसाइड ऑफ पर डाली। एंगेलब्रेक्ट ने इस पर पुल शॉट खेला। वहीं डीप स्क्वायर लेग पर खड़े डेविड वॉर्नर ने सही समय में हवा में उछलते हुए दोनों हाथों से एक शानदार कैच पकड़ा। एंगेलब्रेक्ट 21 गेंद में एक चौके की मदद से 11 रन बनाकर आउट हो गए।