आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 24वें मैच में मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने नीदरलैंड के साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट (Sybrand Engelbrecht) को डेविड वॉर्नर (David Warner) के हाथों कैच आउट करवाया। हवा में उछलते हुए वॉर्नर ने जिस तरह का कैच पकड़ा वो शानदार है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल और डेविड वॉर्नर के शतकों की मदद से 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 399 रन का स्कोर खड़ा किया।
पारी का 14वां ओवर करने आये मिचेल मार्श ने दूसरी गेंद साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट को शॉर्ट और आउटसाइड ऑफ पर डाली। एंगेलब्रेक्ट ने इस पर पुल शॉट खेला। वहीं डीप स्क्वायर लेग पर खड़े डेविड वॉर्नर ने सही समय में हवा में उछलते हुए दोनों हाथों से एक शानदार कैच पकड़ा। एंगेलब्रेक्ट 21 गेंद में एक चौके की मदद से 11 रन बनाकर आउट हो गए।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 399 का स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन ग्लेन मैक्सवेल ने बनाये। उन्होंने 44 गेंदों में 9 चौको और 8 छक्कों की मदद से 106 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने 40 गेंद में शतक जड़ दिया। ये वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक है। डेविड वॉर्नर ने 93 गेंद में 11 चौको और 3 छक्कों की मदद से 104 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 71(68)और मार्नस लाबुशेन ने 62(47) रन की अर्धशतकीय पारियां खेली।