वर्ल्ड कप 2023 के 16वें मैच में ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) और कप्तान टॉम लैथम (Tom Latham) के अर्धशतकों की मदद से न्यूज़ीलैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 288 रन का स्कोर बनाया।
कीवी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन ग्लेन फिलिप्स ने बनाये। उन्होंने 80 गेंद में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 71 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान टॉम लैथम ने 74 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ने 144 (153) रन की साझेदारी की। विल यंग ने 64 गेंद में 4 चौको और 3 छक्कों की मदद से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट अजमतुल्लाह उमरजई और नवीन-उल-हक ने हासिल किये।
न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।