World Cup 2023: मोहम्मद शमी ने दो गेंदों में दो कीवी बल्लेबाजों को किया क्लीन बोल्ड, देखें वीडियो
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेल रहे मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने लगातार 2 गेंदों में मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) और मैट हेनरी को आउट कर दिया। न्यूज़ीलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 273 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी।
पारी…
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेल रहे मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने लगातार 2 गेंदों में मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) और मैट हेनरी को आउट कर दिया। न्यूज़ीलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 273 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी।
पारी का 48वां ओवर करने आये अनुभवी शमी ने चौथी गेंद अराउंड द विकेट से यॉर्कर डालते हुए मिचेल सेंटनर को 1(2) रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। शमी ने इसके बाद 5वीं गेंद फुल डाली। मैट हेनरी (Matt Henry) ने इस पर ड्राइव लगाने की कोशिश की लेकिन पूरी तरह से चूक गए। गेंद ने लेग स्टंप को उड़ा दिया और हेनरी गोल्डन डक पर आउट हो गए। शमी ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 10 ओवर में 54 रन खर्च करते हुए 5 विकेट लिए। न्यूज़ीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेरिल मिचेल ने बनाये। उन्होंने 130(127) रन की शतकीय पारी खेली।