वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 38 रन से हराते हुए बड़ा उलटफेर कर दिया। नीदरलैंड की तरफ से कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस जीत के बाद डच कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने कहा कि हम बड़ी उम्मीदों के साथ आये थे। हम काफी रिसर्च करते हैं।
एडवर्ड्स ने मैच के बाद कहा कि, "बहुत गर्व है। हम बड़ी उम्मीदों के साथ आये थे। हमारे पास बहुत अच्छे खिलाड़ी थे ,पहली जीत हासिल कर खुश हूं। आशा है, कुछ और जीतें। हम काफी रिसर्च करते हैं। हम कुछ मैचअप लेकर आए हैं। कुछ दिन यह काम करता है और कुछ दिन नहीं। पहले कुछ मैचों में हम अच्छी स्थिति में थे लेकिन फिर पिछड़ गए। मुझे यकीन है कि बहुत सारे फैंस खड़े रहेंगे और इसे देखेंगे। जीत से बेहद खुश हूं।"
वनडे वर्ल्ड कप में नीदरलैंड की जीत
नामीबिया को 64 रनों से हराया, ब्लोमफ़ोन्टेन, 2003
स्कॉटलैंड को आठ विकेट से हराया, बैसेटेरे, 2007
साउथ अफ्रीका को 38 रन से हराया, धर्मशाला, 2023
नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 43 ओवरों में 245/8 रन का स्कोर टांगा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 42.5 ओवरों में 207 के स्कोर पर सिमट गयी।