वर्ल्ड कप 2023 के 14वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से मात दी। ये ऑस्ट्रेलिया की टूर्नामेंट में पहली जीत है। वहीं श्रीलंका का अभी पहला मैच जीतना बाकी है। श्रीलंका ने वर्ल्ड कप इतिहास में संयुक्त रूप से सर्वाधिक 42 मैच हारे हैं। उन्होंने ज़िम्बाब्वे की बराबरी कर ली है। वहीं इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले (10वें) स्थान से आठवें स्थान पर पहुंच गयी है।
ऑस्ट्रेलिया के 3 मैचों में 2 हार और एक जीत के साथ 2 पॉइंट्स है और उनका नेट रनरेट -0.734 है। श्रीलंका की बात की जाए तो उन्होंने जो 3 मैच खेले है जिसमें उन्हें हार झेलनी पड़ी है और उनका नेट रनरेट -1.532 है। वहीं वो पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर मौजूद है। वो पहली टीम भी है जो अपने शुरूआती तीनों मैच हारी है।
Australia Move Up In The Points Table!#AUSvSL #Australia #CWC23 #WorldCup2023 pic.twitter.com/YLY1ypy6LY
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 16, 2023
1996 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से श्रीलंका ने वनडे वर्ल्ड कप में आठ मैचों में ऑस्ट्रेलिया को नहीं हराया है। यह वनडे वर्ल्ड कप में किसी भी टीम द्वारा किसी विरोधी के खिलाफ सबसे अधिक जीत (9) भी है।