World Cup 2023: जडेजा ने स्मिथ-लाबुशेन और कैरी को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेला, देखें वीडियो
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 5वें मैच में रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और एलेक्स कैरी को अपनी स्पिन के जाल में उलझाकर जल्दी-जल्दी आउट कर दिया।
पारी का 28वां ओवर करने आये रविंद्र जडेजा ने पहली गेंद लेंथ पर मिडिल…
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 5वें मैच में रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और एलेक्स कैरी को अपनी स्पिन के जाल में उलझाकर जल्दी-जल्दी आउट कर दिया।
पारी का 28वां ओवर करने आये रविंद्र जडेजा ने पहली गेंद लेंथ पर मिडिल स्टंप की ओर डाली। स्मिथ ने इसे एक पैर निकालकर डिफेंड करने की कोशिश कि लेकिन पूरी तरह से चूक गए। वहीं गेंद तेजी से टप्पा खाने के बाद टर्न हुई और ऑफ स्टंप पर जाकर टकरा गयी। स्मिथ ने 46(71) रन की पारी खेली।
इसके बाद जड्डू ने 30वें ओवर की दूसरी गेंद पर मार्नस लाबुशेन को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच आउट करवा दिया। लाबुशेन ने DRS भी लिया जोकि उनके हक में नहीं गया। रीप्ले में साफ दिखाई दे रहा था कि गेंद बल्ले से लगी है। इस वजह से उन्हें 27(41) के निजी स्कोर पर पवेलियन की ओर जाना पड़ा। वहीं चौथी गेंद पर जड्डू ने एलेक्स कैरी को 0 के स्कोर पर एलबीडबल्यू आउट कर दिया।