World Cup 2023: गंभीर ने की रोहित शर्मा की तारीफ, जानें उन्होंने क्या कहा
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और उनकी कप्तानी की तारीफ की और सुझाव दिया कि भारतीय कप्तान ड्रेसिंग रूम को सुरक्षित बनाएं। रोहित ने बतौर कप्तान और बल्लेबाज मेगा इवेंट में शानदार प्रदर्शन किया है।
गंभीर ने कहा कि, "2019 से 2023 तक कुछ भी नहीं…
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और उनकी कप्तानी की तारीफ की और सुझाव दिया कि भारतीय कप्तान ड्रेसिंग रूम को सुरक्षित बनाएं। रोहित ने बतौर कप्तान और बल्लेबाज मेगा इवेंट में शानदार प्रदर्शन किया है।
गंभीर ने कहा कि, "2019 से 2023 तक कुछ भी नहीं बदला है। 2019 में बहुत सारे बदलाव हुए हैं, जबकि 2023 में सबसे कम बदलाव देखने को मिले हैं। एक अच्छा कप्तान और नेता आपको सुरक्षा देता है, जिससे ड्रेसिंग रूम न केवल उसके लिए बल्कि अन्य 14 खिलाड़ियों के लिए भी सुरक्षित हो जाता है। और रोहित शर्मा ने वो कर दिखाया। इसीलिए उन्होंने पांच आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं; जब उन्होंने सभी इंटरनेशनल गेम्स खेलना शुरू किया तो उनका जीत का रेश्यो शानदार रहा है। यदि आप आँकड़ों और ट्रॉफियों पर ध्यान दें, तो वह सभी चीजों पर काम किया है। हालांकि सबसे अहम बात ये है कि उन्होंने उस ड्रेसिंग रूम को बेहद सुरक्षित ड्रेसिंग रूम बना दिया है।