क्या इंडियन प्लेइंग इलेवन में होंगे बदलाव? हार्दिक और शमी को लेकर ये बोले वसीम अकरम
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत का अगला मुकाबला इंग्लैंड के साथ रविवार (29 अक्टूबर) को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाला है। अब तक विश्व कप में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और अपने शुरुआती पांचों ही मुकाबले जीते। भारतीय टीम अपने पिछले मैच में न्यूजीलैंड…
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत का अगला मुकाबला इंग्लैंड के साथ रविवार (29 अक्टूबर) को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाला है। अब तक विश्व कप में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और अपने शुरुआती पांचों ही मुकाबले जीते। भारतीय टीम अपने पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के बिना मैदान पर उतरी थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कीवी टीम को 4 विकेट से हराकर जीत हासिल की। इस मैच में मोहम्मद शमी ने पांच विकेट चटकाए थे जिसके बाद अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने शमी पर बड़ा बयान दिया है।