सिर्फ 18 मैच खेलने वाला ये क्रिकेटर बनना चाहता है न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का नया हेड कोच
16 जून,(CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर और स्कॉटलैंड के मौजूदा कोच ग्रांट ब्रैडबर्न ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का हेड कोच बनने की इच्छा जाहिर की है। न्यूजीलैंड के मौजूदा कोच माइक हेसन ने निजी कारणों के चलते अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है।
ग्रांट ब्रैडबर्न ने न्यूजीलैंड…
16 जून,(CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर और स्कॉटलैंड के मौजूदा कोच ग्रांट ब्रैडबर्न ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का हेड कोच बनने की इच्छा जाहिर की है। न्यूजीलैंड के मौजूदा कोच माइक हेसन ने निजी कारणों के चलते अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है।
ग्रांट ब्रैडबर्न ने न्यूजीलैंड की टीम के लिए 7 टेस्ट औऱ 11 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं और वह अप्रैल 2014 से स्कॉटलैंड के मुख्य कोच हैं।
देखें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
ब्रैडबर्न के कोच रहते हुए स्कॉटलैंड की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और 2018 वर्ल्ड कप क्वालिफायर में अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे को मात दी।हालांकि वह सुपर सिक्स में वेस्टइंडीज के हारकर बाहर हो गई। हाल ही मे एडिनबर्ग में खेले गए एकमात्र वऩडे मैच में भी स्कॉटलैंड ने दुनिया की नंबर 1 टीम इंग्लैंड को हराया है।
ब्रैडबर्न साल 2008 से 2013 तक न्यूजीलैंड की घरेलू टीम नॉर्दन नाइट्स के कोच रह चुके हैं औऱ उन्होंने इस दौरान टीम को चार बार चैंपियन बनवाया। इसके अलावा वह न्यूजीलैंड ए औ अंडर-19 के कोच भी रह चुके हैं।