वेस्टइंडीज की स्टार ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन (Deandra Dottin) को रविवार, 15 दिसंबर को वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 के ऑक्शन में गुजरात जायंट्स ने 1.70 करोड़ रुपये में खरीदा था। उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था, और वह नीलामी में सबसे पहले आई खिलाड़ी थी। डॉटिन, जिनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था, वो ऑक्शन में आने वाली पहली खिलाड़ी थी।
डिएंड्रा डॉटिन को खरीदने के लिए यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। दोनों टीमों को ताकतवर बल्लेबाज और बोलिंग विकल्प की जरूरत थी, इसलिए दोनों ने बोली लगाई। अंत में बाजी गुजरात ने मार ली। उन्होंने वेस्टइंडीज की इस स्टार खिलाड़ी को 1.70 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीद लिया। ये वूमेंस प्रीमियर लीग में उनका पहला सीजन होगा।
33 साल की ऑलराउंडर ने वेस्टइंडीज के लिए अभी तक 132 मैच खेले है और 26.08 की औसत से 2817 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 12 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 6.39 के इकॉनमी रेट से 67 विकेट लिए है।