भारत के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें औऱ आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे। जायसवाल ने 35 गेंदों में 22 रन बनाए, जिसमें उन्होनें 4 चौके जड़े। स्कॉट बोलैंड की गेंद पर बोल्ड होकर वह पवेलियन लौटे।
जायसवाल ने 10 पारियों में 43.44 की औसत से 391 रन बनाए, जिसमें उन्होंने एक शतक औऱ दो अर्धशतक जड़े। बतौर ओपनर ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने वीनू मांकड़ का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1947-48 में ऑस्ट्रेलिया में हुई टेस्ट सीरीज में 306 रन बनाए थे।
इस लिस्ट मे जायसवाल से आगे मुरली विजय (482), वीरेंद्र सहवाग (464) और सुनील गावस्कर (450) उनसे आगे हैं।
जायसवाल ने इस मुकाबले की पहली पारी में 26 गेंदों में 10 रन बनाए थे।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाए थे, इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 181 रनों पर ऑलआउट हो गई।
Most runs by an Indian opener in their debut series in Australia :
— The Stats Kid (@TheStatsKid1523) January 4, 2025
482 - Murali Vijay in 2014/15
464 - Virender Sehwag in 2003/04
450 - Sunil Gavaskar in 1977/78
391 - Yashasvi Jaiswal in 2024/25*
306 - Vinoo Mankad in 1947/48#AUSvIND #BGT2024