युवराज सिंह कोरोना के खिलाफ जंग में आए, इतनी बड़ी रकम राहत कोष में की दान

Yuvraj Singh
नई दिल्ली, 6 अप्रैल| पूर्व भारतीय आलराउंडर युवराज सिंह ने कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में 50 लाख रुपये का दान दिया है। युवी ने यह दान पीएम केयर्स फंड में दिया है। युवराज ने रविवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, " मैं प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपये दान करता हूं। कृपया आप भी योगदान दीजिए।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते शुक्रवार को 49 खेल हस्तियों से बात की थी और उनसे कोरोना वायरस के खिलाफ जन जागरूकता फैलाने का आग्रह किया था।
We are stronger when we stand united.
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) April 5, 2020
I will be lighting a candle tonight at 9pm for 9 minutes. Are you with me?
On this great day of solidarity, I pledge Rs. 50 Lakhs to the #PMCaresFunds. Please do your bit too!@narendramodi#9pm9minutes #IndiaFightsCorona
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi