भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल रविवार (28 अगस्त) को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एशिया कप 2022 के मुकाबले में गेंदबाजी में कुछ खास कमाल नहीं कर सके। चहल ने अपने कोटे के चार ओवरों में बिना कोई विकेट के लिए 32 रन दिए।
इस दौरान चहल की गेंदबाजी पर इफ्तिखार अहमद ने एक छक्का जड़ा। यह टी-20 इंटरनेशनल में चहल की गेंदबाज पर लगा 100वां छक्का है। वह पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं, जिनके खिलाफ इस फॉर्मेट में 100 छक्के लगे हैं।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रविंद्र जडेजा हैं, जिनकी गेंदबाजी में टी-20 इंटरनेशनल में 75 छक्के लगे हैं।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 19.5 ओवरों में 147 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में भारत ने दो गेंद बाकी रहते हुए 5 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली।
Yuzvendra Chahal becomes the first Indian bowler to concede 100 sixes in T20Is.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) August 28, 2022
Next highest is 75 by Ravindra Jadeja.#AsiaCup #INDvPAK