ZIM vs NED: जिम्बाब्वे ने नीदरलैंड को 7 विकेट से हराया, 2-1 से सीरीज पर किया कब्ज़ा
ZIM vs NED: जिम्बाब्वे ने नीदरलैंड को तीन मैचों के वनडे सीरीज के तीसरे मैच में 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ जिम्बाब्वे की टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को अपने नाम कर लिया है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए मैच में नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी…
ZIM vs NED: जिम्बाब्वे ने नीदरलैंड को तीन मैचों के वनडे सीरीज के तीसरे मैच में 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ जिम्बाब्वे की टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को अपने नाम कर लिया है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए मैच में नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 231 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसेक बाद जिम्बाब्वे की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 41.4 ओवर में 7 विकेट रहते मैच अपने नाम कर लिया। सलामी बल्लेबाज वेस्ली मधेवेरे (50 रन) और कप्तान क्रेग एर्विन (44 रन) ने पहले विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी की। इनके अलावा गैरी बैलेंस टीम के लिए सर्वाधिक 64 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, सीन विलियम्स ने भी 43 रन बनाए।
गेंदबाजी के दौरान जिम्बाब्वे के लिए सीन विलियम्स ने तीन विकेट चटकाएं। वहीं, दो विकेट सिकंदर रजा को मिला। जबकि, टेंडाई चतारा, रिचर्ड नगारवा, वेस्ली मधेवेरे और ब्लेसिंग मुजरबानी ने एक-एक विकेट लिए।