Virat Kohli (© CRICKETNMORE)
भारत के कप्तान व वर्तमान में वर्ल्ड के नंबर एक बल्लेबाज विराट कोहली आज अपना 30वां बर्थडे मना रहे हैं। कोहली ने अपने करियर में बहुत ही कम समय मे वो मुकाम हासिल किए,जो कई दिग्गज क्रिकेटर अपने पूरे करियर में नहीं कर सके। टेस्ट, वनडे या फिर टी-20 इंटरनेशनल, उन्होंने हर फॉर्मेट में रनों की बरसात कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं। विराट का जन्म 5 नवंबर साल 1988 को दिल्ली में हुआ था। इस खास मौके पर आइए जानते हैं उनके द्वारा बनाए गए 10 वर्ल्ड़ रिकॉर्ड।
1. वनडे में सबसे तेज 10,000 रन
24 अक्टूबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए मुकाबलें में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर वनडे में सबसे तेज 10,000 रन पूरा करने का कीर्तिमान हासिल किया। उन्होंने मात्र 205 पारियों में यह मुकाम हासिल किया तो वहीं सचिन ने अपने 10,000 रन पूरा करने के लिए 251 पारियां खेली थी।