Advertisement
Advertisement
Advertisement

Happy Birthday Virat Kohli: विराट रनमशीन कोहली के नाम टेस्ट,वनडे और टी-20 में दर्ज हैं ये 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड,जानिए

भारत के कप्तान व वर्तमान में वर्ल्ड के नंबर एक बल्लेबाज विराट कोहली आज अपना 30वां बर्थडे मना रहे हैं। कोहली ने अपने करियर में बहुत ही कम समय मे वो मुकाम हासिल किए,जो कई दिग्गज क्रिकेटर अपने पूरे करियर

Advertisement
Virat Kohli
Virat Kohli (© CRICKETNMORE)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 05, 2018 • 12:10 PM

भारत के कप्तान व वर्तमान में वर्ल्ड के नंबर एक बल्लेबाज विराट कोहली आज अपना 30वां बर्थडे मना रहे हैं। कोहली ने अपने करियर में बहुत ही कम समय मे वो मुकाम हासिल किए,जो कई दिग्गज क्रिकेटर अपने पूरे करियर में नहीं कर सके। टेस्ट, वनडे या फिर टी-20 इंटरनेशनल, उन्होंने हर फॉर्मेट में रनों की बरसात कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं। विराट का जन्म 5 नवंबर साल 1988 को दिल्ली में हुआ था। इस खास मौके पर आइए जानते हैं उनके द्वारा बनाए गए 10 वर्ल्ड़ रिकॉर्ड। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 05, 2018 • 12:10 PM

1. वनडे में सबसे तेज 10,000 रन

Trending

24 अक्टूबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए मुकाबलें में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर वनडे में सबसे तेज 10,000 रन पूरा करने का कीर्तिमान हासिल किया। उन्होंने मात्र 205 पारियों में यह मुकाम हासिल किया तो वहीं सचिन ने अपने 10,000 रन पूरा करने के लिए 251 पारियां खेली थी।


2. एक साल में सबसे तेज 1000 रन

विराट कोहली के नाम एक साल में सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 11 पारियों में  पूरा करने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हासिम अमला के 15 पारियों का रिकॉर्ड तोड़। 


3. टेस्ट कप्तान के तौर पर कमाल

विराट कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान लगातार तीन साल तक 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2016,2017 औऱ 2018 में लगातार 1000 रन बनाए हैं।


 4. सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाला कप्तान

विराट कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड हैं। उन्होंने अब तक 6 बार यह कारनामा किया है। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा है,जिन्होंने बतौर कप्तान 5 दोहरे शतक लगाए हैं। 


5. सिर्फ विराट ने किया है यह कारनामा

विराट कोहली ने वनडे द्विपक्षीय सीरीज में 6 मौके पर 300 या उससे ज्यादा रन बनाएं है। विराट के अलावा अन्य बल्लेबाजों ने महज 4 बार ही इस मुकाम को हासिल किया हैं।


6. ब्रैडमैन और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ा

कोहली के लगातार 4 टेस्ट सीरीज में 4 दोहरे शतक बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन और भारत के राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा है। जिनके नाम लगातार तीन सीरीज मे 3 दोहरे शतक हैं। 


7. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में गेल को पछाड़ा

विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 18 बार अर्धशतक जमाने का कारनामा किया हैं। जबकि गेल के नाम महज 15 टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक है।


8. लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा शतक

विराट ने वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए 21 मौकों पर शतक लगाया हैं तो वहीं सचिन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 शतक जड़े हैं।


9. वनडे में ऐसा करने वाले पहले कप्तान

विराट कोहली के नाम बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने साल 2018 में 6 वनडे शतक लगाए हैं। 


10 .साझेदारी में भी वर्ल्ड रिकॉर्ड

विराट कोहली वनडे मैचों में किसी भी अन्य बल्लेबाजों के साथ कुल 11 बार 200 रनों की साझेदारी में शामिल हुए हैं। उनसे कम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और श्रीलंका के ओपनिंग बल्लेबाज उपुल थरंगा है जिन्होंने 7-7 बार यह मुकाम हासिल किया हैं। 

 

Advertisement

TAGS
Advertisement