Advertisement
Advertisement
Advertisement

ICC WORLD T20 2012: फाइनल का तिलिस्म तोड़ने में नाकामयाब हुआ था श्रीलंका, वेस्ट इंडीज बना था T20 का बादशाह

ICC WORLD T20 2012: टी-20 वर्ल्ड कप 2012 ने वेस्ट इंडीज क्रिकेट में नई जान फूंकने का काम किया था। साल 1975 और 1979 में एक-दिवसीय विश्वकप को जीतने वाली वेस्ट इंडीज टीम की साख कहीं खो चुकी थी। डैरेन

Advertisement
West Indies Champion
West Indies Champion (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 28, 2021 • 08:56 AM

130 रनों के लक्ष्य को श्रीलंका ने महेजा जयवर्धने के नाबाद 65 रनों की बदौलत 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया था। इसके बाद अगले मुकाबले में वेस्ट इंडीज को न्यूजीलैंड की टीम ने भी कड़ी टक्कर दी थी। वेस्ट इंडीज और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला टाई रहा था। वेस्ट इंडीज ने टाई हुए इस मैच को 1 ओवर के एलिमिनेटर मुकाबले में जीता था।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 28, 2021 • 08:56 AM

सेमीफाइनल मुकाबले में थी ऑस्ट्रेलिया से टक्कर

Trending

वेस्ट इंडीज टीम को टी-20 वर्ल्ड कप 2012 के अपने पहले ही मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में सेमीफाइनल मुकाबले में कंगारूओं को हराना उसके लिए आसान नहीं रहने वाला था। वेस्ट इंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में क्रिस गेल के 75 रनों की बदौलत 205 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम महज 131 रन ही बना सकी और वेस्ट इंडीज ने इस मुकाबले को 74 रनों से जीत लिया था। क्रिस गेल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

श्रीलंका को फाइनल मुकाबले में दी करारी शिकस्त

विजयी रथ पर सवार श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। वहीं सुपर 8 के मुकाबले में उसने वेस्ट इंडीज को भी हराया था। ऐसे में पलड़ा भारी श्रीलंका का था लेकिन हुआ इसके बिल्कुल विपरीत और वेस्ट इंडीज की टीम ने श्रीलंका को उसी के घर में 36 रनों से हरा दिया था।

मार्लन सैमुअल्स थे फाइनल के हीरो

वेस्ट इंडीज के लिए फाइनल मुकाबला जीतना बिल्कुल भी आसान नहीं था। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्ट इंडीज की टीम ने 15.3 ओवरों में 87 रनों के स्कोर पर 5 विकेट खो दिए थे। मार्लन सैमुअल्स ने डटकर बल्लेबाजी की और टीम को एक सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया था।

सैमुअल्स के 78 रनों की बदौलत वेस्ट इंडीज ने 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका की टीम 101 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी। फाइनल मुकाबले में सैमुअल्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया था वहीं ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर शेन वॉटसन प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे।

2010 ICC World T20 - ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में हराकर इंग्लैंड ने जीता था टी-20 वर्ल्ड कप

Advertisement


Advertisement