Cricket Image for दुनिया के 3 ऑलराउंडर, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए हैं 10000 रन और चटकाए ह (Image Source: Google)
क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में एक बेहतरीन ऑलराउंडर टीम की सबसे बड़ी ताकत होता है। अगर खिलाड़ी बल्लेबाजी ऑलराउंडर हातो है तो टीम को एक अतिरिक्त गेंदबाज मिल जाता है औऱ अगर गेंदबाजी ऑलराउंडर को एक अतिरिक्त बल्लेबाज मिल जाता है। आज हम आपको बताएंगे इंटरनेशनल क्रिकेट के टॉप 3 सबसे बेहरतरीन ऑलराउंडरों के बारे में। जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10000 से ज्यादा रन औऱ 500 विकेट हासिल किए हैं।
जैक कैलिस (Jacques Kallis)
साउथ अफ्रीका जैक कैलिस इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में शुमार हैं। कैलिस ने इंटरनेशनल क्रिकेट में खेले गए 519 मैचों की में 25534 रन बनाए हैं। जिसमें टेस्ट में उन्होंने 13289 रन, वनडे में 11579 रन और टी-20 में 666 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 62 शतक और 149 अर्धशतक जड़े।

