साल 2015 में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान व अपने जमाने के विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54 गेंदों में सबसे तेज शतक लगाकर टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया था। उसके बाद कोई भी अन्य बल्लेबाज इस आंकड़े के थोड़ा भी करीब नहीं आ पाया। हालांकि भविष्य में ऐसे कुछ बल्लेबाज है जो यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
ऐसे में आइये आज जानते है उन तीन बल्लेबाजों के नाम जो तोड़ सकते हैं ब्रैंडन मैकुलम के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड -
रोहित शर्मा - भारत के विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में एक ही अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 7 शतक मौजूद है लेकिन वर्तमान में रोहित जिस फॉर्म में चल रहे हैं उसे देखकर इस आंकड़े की और भी बढ़ने की उम्मीद है। रोहित शर्मा ने वनडे में जब से तीन बार दोहरा शतक लगा दिया उसके बाद उनके लिए कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं लगता है। ऐसे में अगर भविष्य में रोहित पिच पर शुरू को ओवरों में थोड़ा टिक कर खेल लेते है तो वो मैकुलम के तेज शतक के रिकॉर्ड को तोड़ सकते है।