Cricket Image for 3 Players Who Played International Cricket For Both India And Pakistan (Image Source: Google)
भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा ही टकराव का माहौल बना रहता है। लेकिन यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसे भी 3 खिलाड़ी थे जिन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे उन्हीं क्रिकेटर्स से जुड़ी रोचक बातें।
आमिर इलाही: लेग ब्रेक गेंदबाज़ आमिर इलाही ने भारत के लिए 1947 में क्रिकेट खेला था। लेकिन बंटवारे के बाद वह पाकिस्तान चले गए और उन्होंने 1952 में पाक टीम से डेब्यू किया। आमिर इलाही ने अपने करियर में 6 टेस्ट मैच खेले थे जिसमें 1 बार भारत और 5 बार पाकिस्तान टीम की तरफ से वह मैदान पर खेलते नजर आए थे। आमिर इलाही ने 6 टेस्ट मैचों में 7 विकेट लिए थे।


