आगामी वर्ल्ड कप 2023 बेहद करीब है। यह टूर्नामेंट भारत में 5 अक्टूबर से खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन पांच गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने वर्ल्ड कप इतिहास के एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाए। इस लिस्ट में अफगानिस्तान के करामाती खान यानी राशिद खान भी मौजूद हैं। उनके नाम ही यह शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है।
5. अशांथा डे मेल (Ashantha de Mel): श्रीलंकाई पेसर अशांथा डे मेल इस शर्मनाक रिकॉर्ड की लिस्ट में पांचवें पायदान पर मौजूद हैं। लंकाई टीम के इस पूर्व खिलाड़ी ने साल 1987 के वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने कोटे के 10 ओवर में 97 रन खर्चे थे। इस मैच में वह सिर्फ एक ही विकेट हासिल कर पाए थे और उनकी कैरेबियाई बल्लेबाजों ने जमकर धुनाई की थी।
4. दौलत जादरान (Dawlat Zadran): अफगानी तेज गेंदबाज दौलत जादरान भी इस शर्मनाक रिकॉर्ड की लिस्ट का हिस्सा हैं। जादरान ने साल 2015 के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 10 ओवर के कोटे में 101 रन विपक्षी टीम को दे दिये थे। इस मैच में दौलत ने 2 विकेट चटकाए थे, लेकिन जिस तरह से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने उनकी गेंदबाजी पर छक्के-चौके लगाए थे उसे शायद ही दौलत कभी याद करना चाहेंगे।