5 Potential Candidates Who Can Replace Ravi Shastri If He Quits As Team India’s Head Coach (Image Source: Google)
हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस में एक खबर के अनुसार यह आ खबर आ रही है कि भारत के हेड कोच रवि शास्त्री आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अपना पद छोड़ देंगें। वर्तमान में देखा जाए तो वर्ल्ड क्रिकेट के कई ऐसे स्टार पूर्व खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम के हेड कोच के प्रबल दावेदार है।
एक नजर ऐसे 4 बड़े नाम पर जो भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बनने के प्रबल दावेदार है।
1) राहुल द्रविड़ - भारत के अगले कोच बनने की रेस में टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज राहुल द्रविड़ सबसे आगे हैं। हाल ही उनकी कोचिंग में एक भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर भी गई थी। द्रविड़ अभी नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड हैं और उन्होंने इस दौरान भारत को कई बेजोड़ युवा खिलाड़ी दिए है। आने वाले समय में अगर शास्त्री भारत कोच के पद से हट जाते हैं तो द्रविड़ कोच बनने के प्रबल दावेदार होंगे।