7 cricketers who landed in jail for bizarre reasons (Google Search)
क्रिकेट के कई ऐसे स्टार खिलाड़ी हैं जो इस खेल के किसी नियम के उलंघ्घन के कारण या फिर मैदान से बाहर किसी अन्य कारण से जेल की हवा खा चुके हैं। आइये जानते है उन खिलाड़ियों के नाम जिन्हे अपने कुछ गैजिम्मेदारना हरकतों के कारण जेल जाना पड़ा।
अमित मिश्रा
आपको ये जानकार थोड़ी हैरानी होगी लेकिन भारत के दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा को भी एक बार जेल जाना पड़ा है। साल 2015 में दिल्ली पुलिस ने अमित मिश्रा को एक महिला के के साथ जबरदस्ती करने के जुर्म में हिरासत में लिया था। बाद में उनको दिल्ली पुलिस ने अशोक नगर थाने में ले जाके पूछताछ की जहाँ कुछ घंटे रहने के बाद उन्हें जमानत मिल गयी थी। रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS



