Advertisement
Advertisement
Advertisement

हरभजन सिंह और रविचंद्रन अश्विन का 8 नवंबर का अजब संयोग

8 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) । 8 नवंबर का दिन भारत के इस 2 दिगग्ज गेंदबाज के क्रिकेट करियर में किसी सपने की तरह है। भारत के लिए अपनी स्पिन गेंदबाजी से कई रिकॉर्ड बनानें वाले हरभजन सिंह ने 8 नवंबर

Advertisement
हरभजन सिंह और रविचंद्रन अश्विन का 8 नवंबर का अजब संयोग
हरभजन सिंह और रविचंद्रन अश्विन का 8 नवंबर का अजब संयोग ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 08, 2015 • 12:06 PM

8 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) । 8 नवंबर का दिन भारत के इस 2 दिगग्ज गेंदबाज के क्रिकेट करियर में किसी सपने की तरह है। भारत के लिए अपनी स्पिन गेंदबाजी से कई रिकॉर्ड बनानें वाले हरभजन सिंह ने 8 नवंबर 2010 को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान अपने गेंदबाजी से नहीं बल्कि अपनी बल्लेबाजी स्किल का शानदार नमूना पेश करते हुए टेस्ट करियर का पहला शतक जमाया था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 08, 2015 • 12:06 PM

सरदार पटेल स्टेडियम मोटेरा अहमदाबाद में हुए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हरभजन सिंह ने भारत की दूसरी पारी में 115 रन बनाए थे। जिससे 8 नवंबर का दिन हरभजन सिंह के लिए टेस्ट क्रिकेट मे किसी सपने की तरह है। हरभजन सिंह ने वैसे अपने अभी तक के टेस्ट करियर में 2 बार शतक लगा चुके हैं।

Trending


टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने बनाया रिकॉर्ड: भारत के के लिए सबसे तेज 150 विकेट लिए


हरभजन सिंह ने अपनी बल्लेबाजी में 103 टेस्ट मैच खेलकर 2224 रन बना लिए हैं जिसमें 2 शतक औऱ 9 हाफ सेंचुरी जमाए हैं। वैसें गेंदबाजी में हरभजन सिंह का कोई तोड़ नहीं है, 103 टेस्ट मैच में हरभजन सिंह ने 417 विकेट चटका चुके हैं।

हरभजन सिंह के बाद टीम इंडिया के एक और स्पिन गेंदबाज अश्विन के लिए लिए 8 नवंबर का दिन बेहद ही खास है। अश्विन ने 8 नवंबर 2013 को कोलकाका के ईडन गार्डन में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक (124) रन जमाया था। अश्विन ने टेस्ट करियर में अपना पहला टेस्ट शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 मुंबई में जमाया था। अब तक अश्विन की टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी की बात की जाए तो अश्विन ने अबतक 29 टेस्ट मैच में 1126 रन बना लिए हैं जिसमें 2 शतक और 5 हाफ सेंचुरी लगाए हैं। अश्विन ने गेंदबाज के तौर पर अबतक 29 टेस्ट मैच में 153 विकेट चटक चुके हैं।

नोट- गेंदबाजी में सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने में अश्विन हरभजन से आगे हैं। अश्विन ने 29 टेस्ट मैच में 150 विकेट अपने करियर में झटके हैं तो हरभजन सिंह ने 150 टेस्ट विकेट 35 टेस्ट मैच में लिए थे।


विशाल भगत (Cricketnmore)

Advertisement

TAGS
Advertisement