India vs South Africa Barsapara Cricket Stadium: गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम (जिसे असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम भी कहते हैं) में पहली बार टेस्ट मैच आयोजित हो रहा है। ईडन गार्डन्स में जो हुआ, उसके बाद तो अब यहां की पिच और नया वेन्यू दोनों ही कुछ ज्यादा फोकस में हैं। बीसीसीआई के हेड क्यूरेटर आशीष भौमिक यहां पिच के इंचार्ज हैं और संयोग से ये तो उनका घरेलू ग्राउंड है। इसलिए उनकी जिम्मेदारी और भी ज्यादा है।
गुवाहाटी के बाहरी इलाके में बने जिस बरसापारा स्टेडियम का 2012 में उद्घाटन हुआ, वहां भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट, असम स्टेट के लिए एक ऐतिहासिक शुरुआत है। यह नॉर्थ-ईस्ट का पहला टेस्ट वेन्यू है जहां टेस्ट खेल रहे हैं। आईपीएल और आईसीसी महिला वर्ल्ड कप मैच देखने के बाद, अब वहां के क्रिकेट प्रेमी असली क्रिकेट का मजा लेंगे।
कुछ साल पहले, किसने सोचा था कि असम से कोई बीसीसीआई सेक्रेटरी (देवजीत सैकिया) बनेगा और अब यहां का एक शहर गुवाहाटी, भारत में टेस्ट आयोजित करने वाले वेन्यू की लिस्ट में शामिल हो रहा है। गुवाहाटी में पहले भी क्रिकेट मैच होते थे पर तब नेहरू स्टेडियम में ही स्टेट की ज्यादातर स्पोर्ट एक्टिविटी थी और इसमें क्रिकेट भी शामिल है। अब क्रिकेट का अपना स्टेडियम है। असम सरकार, नेहरू स्टेडियम को FIFA ओलंपिक-स्टैंडर्ड का फुटबॉल स्टेडियम बनाने की स्कीम पर काम कर रही है।