Advertisement

बड़ी टीमों का खेल बिगाड़ सकता है अफगानिस्तान

अफगानिस्तान ने क्वालिफायर राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन कर के सुपर 10 राउंड में जगह बनाई है। अफगानिस्तान ग्रुप 1 में जिसमें उसके अलावा वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और श्रीलंका जैसी मजबूत टीमें हैं। एशिया कप टी-20 में यूएई के हाथों

Advertisement
Pakistan Cricket Team Preview ICC World T20 Preview
Pakistan Cricket Team Preview ICC World T20 Preview ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 15, 2016 • 03:43 PM

अफगानिस्तान ने क्वालिफायर राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन कर के सुपर 10 राउंड में जगह बनाई है। अफगानिस्तान ग्रुप 1 में जिसमें उसके अलावा वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और श्रीलंका जैसी मजबूत टीमें हैं। एशिया कप टी-20 में यूएई के हाथों बाहर होने के बाद क्वालिफायर में अफगानिस्तान ने अपने तीनों मुकाबले जीते हैं। बल्लेबाजी में मोहम्मद शहजाद और असगर स्तानकिजाई अच्छे फॉर्म में है। पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी के रूप में टीम के पास एक बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ी है जो बल्ले औऱ गेंद दोनों से कमाल कर रहा है।  

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 15, 2016 • 03:43 PM

स्टार खिलाड़ी:  मोहम्मद नबी, मोहम्मद शहजाद, असगर स्तानकिजाई, राश्दि खान

Trending

मैच शेड्यूल

17 मार्च, अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, कोलकाता में

20 मार्च. अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, मुंबई में

23 मार्च, इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान, दिल्ली में

27 मार्च, अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, नागपुर में

 टीम इस प्रकार है

असगर स्तानकिजाई (कप्तान।), आमिर हमजा, दौलत जादरान, गुलबदिन नायब, हामिद हसन, करीम सादिक, मोहम्मद नबी, मोहम्मद शहजाद, नजीबुल्लाह जादरान, नूर अली जादरान, राशिद खान, समीउल्लाह शेनवारी, शफीउल्लाह शफाक, शापूर जादरान, उस्मान गनी ।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement