Smriti Mandhana वर्ल्ड कप में बना सकती हैं 8 World Record, दुनिया की कोई महिला क्रिकेटर नहीं कर पाई (Image Source: Twitter)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana ODI Record) बेहतरीन फॉर्म में चल रही हैं। 2024 में आईसीसी वुमेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर रही मंधाना ने 2025 में भी धमाल मचाया है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने अपने करियर का 13वां शतक लगाया और इसके साथ ही महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाली बैटर की लिस्ट में सुजी बेट्स के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गई। अब ऑस्ट्रेलिया की मैग लेनिंग ही उनसे आगे हैं, जिनके नाम 15 वनडे शतक दर्ज हैं।
30 सितंबर से होने वाले आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप में मंधाना के पास कई खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक