Asia Cup Cricket Interesting Trivia: यूएई में 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होगा। 1984 में शुरू हुए एशिया कॉन्टिनेंट के इस सबसे बड़े इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट का यह 17वां एडिशन हैं, जो इस बार टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। आइए टूर्नामेंट की शुरूआत से पहले आपको बताते हैं एशिया कप से जुड़े कुछ मजेदार ट्रिविया।
सचिन को आउट करने पर 1000 डॉलर का ईनाम
2004 एशिया कप में यूएई की टीम के एक अधिकारी ने खिलाड़ियों वादा किया था कि जो खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को आउट करेगा उसे वो एक हज़ार डॉलर का इनाम देंगे। उस समय सचिन वनडे क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज थे औऱ 13000 से ज्यादा रन बना चुके थे। भारत के खिलाफ हुए मैच में यूएई के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज असीम सईद ने यह कारनामा किया और उन्हें फहद उस्मान के हाथों कैच आउट कराया। मजेदार बात ये है कि यह सईद के इंटरनेशनल करियर का एकमात्र विकेट रहा।