गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में रिंकू सिंह ने करिश्मे को अंजाम देते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 3 विकेट से जीत दिला दी। इस मैच के आखिरी ओवर में केकेआर को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे और रिंकू ने यश दयाल की आखिरी पांच गेंदों में लगातार पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। हालांकि, अगर आप ये सोच रहे हैं कि रिंकू पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल मैच के एक ओवर में पांच छक्के लगाए हैं तो आप गलत हैं क्योंकि उनसे पहले तीन और ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जो ये कारनामा कर चुके हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि वो बाकी तीन खिलाड़ी कौन से हैं।
4. रिंकू सिंह
आईपीएल 2023 के 13वें मैच में केकेआर को जीत के लिए आखिरी ओवर में 29 रन चाहिए थे और रिंकू सिंह ने यश दयाल के इस आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़ते हुए अपनी टीम को अविश्वसनीय जीत दिला दी। इन 5 छक्कों के साथ ही वो आईपीएल इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा गए। रिंकू आईपीएल मैच के एक ओवर में पांच छक्के लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।