Cricket History - इंग्लैंड का भारत दौरा 1937-38
Cricket History - भारत का इंग्लैंड दौरा 1937-38 । इस दौरे पर इंग्लैंड की इस टीम ने "ऑल इंडिया साइड" की सभी टीमों के साथ मैच खेला। हालांकि इन सभी मैचों को कभी आधिकारिक टेस्ट मैच का दर्जा नहीं मिला।
इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेटर रेग सिंपसन ने सिंध की ओर से रणजी ट्रॉफी खेला। इसके अलावा पीटर जज बंगाल की ओर से खेलते हुए नजर आए।
यहां तक की ब्रिटिश क्रिकेटरों का रणजी ट्रॉफी में खेलना कोई बड़ी बात नहीं थी। तब कुछ टीमों के कप्तान भी ब्रिटिश हुआ करते थे। बतौर कप्तान अल्बर्ट वेंसले ने नवानगर के लिए 1936 में बतौर कप्तान रणजी ट्रॉफी जीता। टीएस लोंगफील्ड ने साल 1938 में बंगाल को भी अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया और साल 1943 में हर्बर्ट बैरिट की कप्तानी में वेस्टर्न-इंडिया रणजी ट्रॉफी का फाइनल जीती।
Trending
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi