अपने समय का घातक तेज गेंदबाज रिटायरमेंट के बाद बन गया टैक्सी चलाने वाला ! Images (twitter)
27 फरवरी। एक ऐसा क्रिकेटर जो 43 टेस्ट मैच अपने देश के लिए खेला और कई विकेट अपने खाते में करने में सफल रहा। लेकिन रिटायरमेंट के बाद टैक्सी चलाने वाला बन गया। यह पढ़ने में थोड़ा अजीब है लेकिन यह सच है।
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज एवेन चैटफील्ड जो रिटायरमेंट के बाद अब टैक्सी चला रहे हैं। खेल पत्रकार विमल कुमार जो इस समय न्यूजीलैंड में हैं उन्होंने एवेन चैटफील्ड के बारे में क्रिकेट फैन्स को जानकारी दी है।
आपको बता दें कि एवेन चैटफील्ड ने टैक्सी चलाने को लेकर कहा कि वो उम्र के उस पड़ाव में हैं जहां उन्हें नौकरी नहीं मिलेगी ऐसे में उन्होंने खुद का टैक्सी चलाने का फैसला किया। एवेन चैटफील्ड ने कहा कि आपको हमेशा अपना खर्चा तो चलाना ही पड़ता है ना। ऐसे में उन्होंने टैक्सी चलाने का फैसला किया।
