MLC 2023: इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल 2023 खत्म हो चुका है लेकिन अब एक ऐसी लीग की शुरुआत होने जा रही है जो फैंस को आईपीएल जैसा ही मज़ा देने वाली है। जी हां, बिग बैश लीग, कैरेबियन प्रीमियर लीग, लंका प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग जैसे टूर्नामेंट्स को टक्कर देने के लिए अब अमेरिकी टी20 लीग की शुरुआत होने जा रही है और इस लीग में खेलने वाली 6 टीमों में से 4 टीमों को तो आईपीएल टीमों के ही मालिकों ने खरीदा है।
जी हां, हम बात कर रहे हैं मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket) की जिसका आगाज 13 जुलाई (भारतीय समय अनुसार 14 जुलाई) से होने वाला है। इस लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। इन सभी टीमों के बीच राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत मुकाबले खेले जाएंगे। ग्रुप स्टेज में कुल 15 मैच होंगे जिसके बाद एक एलिमिनेटर, दो क्वालीफायर और फिर फाइनल मैच (31 जुलाई) खेला जाएगा।
दिलचस्प बात ये है कि इस लीग में खेलने वाली 6 टीमों में से 4 टीमें भारतीय फैंस को आईपीएल टीमों की याद दिलाएंगी और इन टीमों के कप्तान भी आईपीएल में इन्हीं टीमों के लिए खेलते हैं। हम बात कर रहे हैं लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की जिसकी कप्तानी सुनील नारायण करेंगे। नारायण आईपीएल कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं ऐसे में उन्हें लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए बिल्कुल आईपीएल वाला ही एहसास होने वाला है।