Advertisement
Advertisement
Advertisement

GT vs MI: अहमदाबाद में भिड़ेंगे गुजरात और मुंबई, जानिए संभावित प्लेइंग इलेवन और रिकॉर्ड्स

आईपीएल 2023 के 35वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी। गुजरात के घर पर उन्हें टक्कर देना रोहित शर्मा की टीम के लिए आसान नहीं होगा।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav April 24, 2023 • 14:45 PM
Cricket Image for GT vs MI: अहमदाबाद में भिड़ेंगे गुजरात और मुंबई, जानिए संभावित प्लेइंग इलेवन और
Cricket Image for GT vs MI: अहमदाबाद में भिड़ेंगे गुजरात और मुंबई, जानिए संभावित प्लेइंग इलेवन और (Image Source: Google)
Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के 35वें मैच में मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा और गुजरात को उसके घरेलू मैदान पर हराना रोहित शर्मा की टीम के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। गुजरात टाइटंस ने अब तक छह मैच खेले हैं। इनमें से उन्हें चार में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है।

एकतरफ गुजरात अपने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर इस मुकाबले में उतरेगी तो वहीं, रोहित शर्मा की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ करीबी हार झेलने के बाद इस मुकाबले में उतरेगी। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम बाजी मारने में सफल रहती है।

Trending


गुजरात टाइटन्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच डिटेल्स

दिनांक और समय: 25 अप्रैल, 2023, मंगलवार, शाम 07:30 भारतीय समयानुसार

वेन्यू : नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

पिच रिपोर्ट

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए हमेशा से अच्छी रही है और इस मैच में भी बल्लेबाज अपनी पारी की शुरुआत से ही खुलकर अपने स्ट्रोक खेल सकते हैं। वहीं, मिडल ओवर्स में स्पिनर खेल में आ सकते हैं।

हैड टू हैड

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस अब तक आईपीएल में सिर्फ एक बार आमने-सामने हुए हैं। ये मुकाबला आईपीएल 2022 में खेला गया था जिसमें मुंबई इंडियंस की टीम ने 5 रन से जीत हासिल की थी।

संभावित प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस की टीम पिछले काफी समय से एक ही कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतर रही है और इस मुकाबले को वो घर पर खेल रहे हैं तो वैसे भी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव के आसार नहीं हैं। हालांकि, अगर विजय शंकर पूरी तरह से फिट हैं तो हार्दिक पांड्या उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, अगर मुंबई इंडियंस की बात करें तो रोहित शर्मा पंजाब के खिलाफ हार के बाद शायद ही अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करें ऐसे में मुंबई भी पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है।

गुजरात टाइटन्स

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा।

मुंबई इंडियंस

Also Read: IPL T20 Points Table

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरुन ग्रीन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडोर्फ।


Cricket Scorecard

Advertisement