Cricket Image for GT vs MI: अहमदाबाद में भिड़ेंगे गुजरात और मुंबई, जानिए संभावित प्लेइंग इलेवन और (Image Source: Google)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के 35वें मैच में मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा और गुजरात को उसके घरेलू मैदान पर हराना रोहित शर्मा की टीम के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। गुजरात टाइटंस ने अब तक छह मैच खेले हैं। इनमें से उन्हें चार में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है।
एकतरफ गुजरात अपने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर इस मुकाबले में उतरेगी तो वहीं, रोहित शर्मा की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ करीबी हार झेलने के बाद इस मुकाबले में उतरेगी। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम बाजी मारने में सफल रहती है।
गुजरात टाइटन्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच डिटेल्स