भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल का मंच पूरी तरह सज चुका है। 19 नवंबर, 2023 के दिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कई वीवीआईपी भी इस मैच को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं, बीसीसीआई की तरफ से भी इस फाइनल मुकाबले को खास बनाने के लिए कई तरह के खास इंतज़ाम किए गए हैं लेकिन ये सब इंतज़ाम फैंस को तभी अच्छे लगेंगे जब टीम इंडिया फाइनल जीतकर एक और वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाएगी लेकिन पांच बार की विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया ये सब इतनी आसानी से नहीं होने देगी।
वर्ल्ड कप 2023 में अपने पहले दो मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार वापसी करते हुए लगातार 8 मैच जीते और फाइनल में प्रवेश किया है ऐसे में वो टीम इंडिया का सपना चकनाचूर करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से उन तीन कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं कि आखिरकार क्यों ऑस्ट्रेलिया 2023 विश्व कप फाइनल में भारत को हरा देगा।
3. नई गेंद से ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका की जड़ें हिला दी थी, टीम इंडिया के लिए भी होगा खतरा