Advertisement
Advertisement

वो 3 कारण जिनकी वजह से ऑस्ट्रेलिया WC फाइनल में इंडिया को हरा सकता है

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल का मंच पूरी तरह से सज चुका है लेकिन टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से सावधान रहने की जरूरत है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav November 18, 2023 • 19:48 PM
वो 3 कारण जिनकी वजह से ऑस्ट्रेलिया WC फाइनल में इंडिया को हरा सकता है
वो 3 कारण जिनकी वजह से ऑस्ट्रेलिया WC फाइनल में इंडिया को हरा सकता है (Image Source: Google)
Advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल का मंच पूरी तरह सज चुका है। 19 नवंबर, 2023 के दिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कई वीवीआईपी भी इस मैच को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं, बीसीसीआई की तरफ से भी इस फाइनल मुकाबले को खास बनाने के लिए कई तरह के खास इंतज़ाम किए गए हैं लेकिन ये सब इंतज़ाम फैंस को तभी अच्छे लगेंगे जब टीम इंडिया फाइनल जीतकर एक और वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाएगी लेकिन पांच बार की विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया ये सब इतनी आसानी से नहीं होने देगी।

वर्ल्ड कप 2023 में अपने पहले दो मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार वापसी करते हुए लगातार 8 मैच जीते और फाइनल में प्रवेश किया है ऐसे में वो टीम इंडिया का सपना चकनाचूर करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से उन तीन कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं कि आखिरकार क्यों ऑस्ट्रेलिया 2023 विश्व कप फाइनल में भारत को हरा देगा।

Trending


3. नई गेंद से ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका की जड़ें हिला दी थी, टीम इंडिया के लिए भी होगा खतरा

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मिचेल स्टार्क ने पहले ही ओवर में टेम्बा बावुमा को आउट कर दिया था और इस मैच में उन्होंने पहले ही ओवर से जो लय हासिल की थी उसे अंत तक बरकरार रखा। मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की जोड़ी ने अफ्रीकी टीम के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया था और रनों के लिए अफ्रीकी टीम को तरसा दिया था। इस मैच में स्टार्क ने तीन विकेट लिए और पैट कमिंस ने भी तीन विकेट लिए। हालांकि, जोश हेज़लवुड ने शुरुआत में जो स्पेल डाला उसने ऑस्ट्रेलिया की जीत की नींव रख दी थी। ऐसे में ये तिकड़ी अगर भारत के खिलाफ भी वैसा ही खेली जैसा अफ्रीका के खिलाफ खेला था तो भारत की राह मुश्किल होना तय है।

2. ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर काफी ताकतवर है।

भारत जैसे मजबूत गेंदबाजी आक्रमण वाली टीम को हराने के लिए ऑस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को सकारात्मक रूप से खेलने की जरूरत होगी। डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श जैसे खिलाड़ियों को अगर जल्दी आउट नहीं किया गया तो ये काफी विनाशकारी साबित हो सकते हैं। वार्नर और हेड ने सेमीफ़ाइनल में मैच को दक्षिण अफ़्रीका से पहले 10 ओवरों में ही छीन लिया था और वो ऐसा पहले भी कई बार कर चुके हैं। मिचेल मार्श क्या कर सकते हैं ये सब जानते हैं ऐसे में अगर इन तीनों में से अगर एक का भी दिन हुआ तो भारत का ट्रॉफी जीतने का सपना धरा का धरा रह जाएगा।

1. विश्व कप फाइनल में बल्लेबाजी की गहराई होगी अहम

Also Read: Live Score

ये दोनों टीमों के बीच सबसे बड़ा अंतर पैदा करने वाला कारक हो सकता है। जहां ऑस्ट्रेलिया के पास आठवें और नौवें नंबर पर पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क हैं, वहीं, भारत की बल्लेबाजी अचानक सातवें नंबर पर खत्म हो जाती है। कमिंस और स्टार्क पहले ही 2023 विश्व कप में दबाव में कुछ महत्वपूर्ण बल्लेबाजी योगदान दे चुके हैं। यहां तक कि एडम ज़म्पा ने इंग्लैंड के खिलाफ नंबर 10 पर कुछ रनों का योगदान दिया था। जबकि पूरे विश्व कप में भारत के शीर्ष और मध्य क्रम ने ही रन बनाए हैं यहां तक कि नंबर 6 पर आने वाले सूर्यकुमार यादव को भी बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला है ऐसे में विश्व कप फाइनल जैसे उच्च दबाव वाले मैच में अगर भारत की टेल तक मैच पहुंचा तो भारत को लेने के देने पड़ सकते हैं।

Advertisement

Advertisement
TAGS IND Vs AUS