पिछले दिनों साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीत्ज़के (Matthew Breetzke) ने अपने वनडे करियर की शानदार शुरुआत की और डेब्यू के बाद से 50 के लगातार 5 स्कोर बना दिए। इसी के साथ, नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) का 38 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
नवजोत ने 1987 वर्ल्ड कप में अपने डेब्यू से 5 मैच में, 4 में बैटिंग की और लगातार चार 50 लगाए थे। मैथ्यू ब्रीत्ज़के ने और भी कई रिकॉर्ड बनाए पर सबसे ख़ास था नवजोत के 50 के रिकॉर्ड से भी बेहतर प्रदर्शन। नवजोत सिद्धू के नाम ये रिकॉर्ड इतने लंबे समय तक रहा कि सब यह मानने लगे थे कि किसी के लिए भी उनके प्रदर्शन की बराबरी करना बड़ा मुश्किल होगा। उनके बाद, 2010 में टॉम कूपर (नीदरलैंड) और 2019 में मैक्स ओ'डॉव (नीदरलैंड) ने डेब्यू से लगातार तीन 50 तो बनाए, लेकिन उन तक नहीं पहुंचे।
आज ये अंदाजा लगाना भी बड़ा मुश्किल है कि नवजोत सिद्धू ने जो चार लगातार 50 बनाए, वे उनके और टीम के लिए कितने ख़ास थे? ब्रीत्ज़के ने जो रन बनाए, बिना किसी दबाव बनाए और अपनी पहली 5 पारी में 463 रन बना दिए। इसकी तुलना में जब नवजोत सिद्धू ने वनडे डेब्यू किया, तो हर नजर उन पर थी और नाकामयाबी की उम्मीद करने वाले ज्यादा थे। शायद सेलेक्टर्स के अलावा किसी को भी इस दर्जे की क्रिकेट में एक बल्लेबाज के तौर पर उनके टेलेंट पर भरोसा नहीं था।