Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन बने 3 बड़े रिकॉर्ड,इशांत शर्मा का कमाल 

एडिलेड, 7 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| ट्रेविस हेड ( नाबाद 61)  के अर्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 191 रनों बना लिए हैं। पहली...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 07, 2018 • 15:14 PM
Indian Cricket Team
Indian Cricket Team (Twitter)
Advertisement

एडिलेड, 7 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| ट्रेविस हेड ( नाबाद 61)  के अर्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 191 रनों बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया अभी भी भारत से 59 रन पीछे हैं। दूसरे दिन के खेल के दौरान कई खास रिकॉर्ड्स बने,आइए जानते हैं। 

इशांत शर्मा का कमाल

Trending


इशांत शर्मा ने एरॉन फिंच औऱ टिम पेन के आउट कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए। इशांत यह कारनामा करने वाले भारत के 9वें गेंदबाज और तीसरे तेज गेंदबाज हैं। इंशांत से पहले तेज गेंदबाज कपिल देव और जहीर खान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। 


शॉन मार्श का अनचाहा रिकॉर्ड

मार्श पिछली 6 पारियों में एक बार भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं,उन्होंने क्रमश: 7, 7, 0, 3, 4, 2 रन बनाए हैं। 130 साल बाद ऐसा हुआ है जब कोई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज लगातार इतनी पारियों में दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया है। 1888 से पहले जॉर्ज बोनर लगातार 9 और एलेक बैनरमैन लगातार 7 पारियों में दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए थे। 


ऑस्ट्रेलिया में छठी बार हुआ ऐसा

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच (0) बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके चलते ही ऑस्ट्रेलिया भी अपने रनों का खाता नहीं खोल पाई। ऐसा छठी बार हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया ने अपने घरेलू टेस्ट मैच में बिना कोई रन बनाए 1 विकेट गंवा दिया है। इससे पहले 1928-29, 1950-/51, 1968-69, 2005-06 और 2009-10 के घरेलू सीजन में ऐसा हुआ है। 


Cricket Scorecard

Advertisement