shai hope and shimron hetmyer (BCCI)
शिमरोन हेटमायर (139) ने शाई होप (नाबाद 102) के साथ मिलकर एम.ए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को भारत के खिलाफ 8 विकेट से जीत दिला दी। इसके साथ विंडीज ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में 4 खास रिकॉर्ड्स भी बने, आइए डालते हैं उनपर एक नजर।
#1. शिमरोन हेटमायर और शाई होप बल्लेबाजों की पहली जोड़ी है जिसने भारत में टीम इंडिया के खिलाफ जीत के लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक जड़ा है।
#2. हेटमायर और होप की जोड़ी ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 218 रन जोड़े। जो भारत के खिलाफ भारत में किसी भी जोड़ी द्वारा की गई सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। इससे पहले 2017 में न्यूजीलैंड के रॉस टेलर और टॉम लैथम ने मुंबई वनडे मैच में चौथे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी की थी।