Advertisement
Advertisement
Advertisement

Cricket History - इंग्लैंड का भारत दौरा 1951-52

साल 1951/52 में इंग्लैड की टीम ने पांच मौचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा किया। इस बार इंग्लैंड की बेहद कमजोर और अनुभव हीन टीम भारत आई। खास बात यह रही कि जिस टीम ने भारत का

Abhishek  Mukherjee
By Abhishek Mukherjee February 09, 2021 • 23:01 PM
Advertisement

भारत की बल्लेबाजी के सूत्रधार रहे पंकज रॉय जिन्होंने 111 रन बनाए। इसके बाद तब भारतीय टीम के बल्लेबाजी सुपरस्टार पॉली उम्रीगर ने भी अंग्रेजी गेंदबाजों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए नाबाद 130 रनों की पारी खेली। हालांकि एक दिलचस्प बात यह भी है कि उम्रीगर शुरूआत के 4 टेस्ट मैचों में टीम का हिस्सा नहीं रहे थे और जब पांचवे टेस्ट मैच से पहले हेमू अधिकारी चोटिल होकर बाहर हुए तब उम्रीगर को प्लेइंग इलेवन में स्थान मिला।

टीम के कप्तान विजय हजारे ने 191 रनों की बढ़त लेकर पहली पारी घोषित कर दी। अंग्रेजी बल्लेबाजों को वीनू मांकड और गुलाम अहमद ने धारासाई कर दिया। इंग्लैंड की टीम 183 रनों पर ऑलआउट हो गई। मांकड ने 53 रन देकर 4 विकेट और गुलाम अहमद ने 77 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।

Trending


इसी के साथ भारत ने इस मुकाबले को पारी और 8 रन से जीतते हुए इतिहास रचा।

Cricket History - भारत का इंग्लैंड दौरा 1946



Cricket Scorecard

Advertisement