virender sehwag (© CRICKETNMORE)
क्रिकेट इतिहास क सबसे विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग आज अपना 40 वां बर्थडे मना रहे हैं। अपने बेख़ौफ़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर सहवाग गेंदबाजों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे। सहवाग का जन्म 20 अक्टूबर साल 1978 को दिल्ली के नजफगढ़ में हुआ। आइये उनके बर्थडे के मौके पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ ख़ास बातें।
1. वनडे व टेस्ट डेब्यू
साहवाग ने 1 अप्रैल साल 1999 को पाकिस्तान के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया तो वही 3 नवंबर साल 2001 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैचों में कदम रखा था।