हैप्पी बर्थडे: टीम इंडिया का वो खिलाड़ी जिसे एमएस धोनी ने कहा था गेंदबाजी का सचिन तेंदुलकर
भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे कामयाब और बेहतरीन तेज गेंदबाज जहीर खान आज अपना 39वां बर्थडे मना रहे हैं। जहीर ने अपने करियर के दौरान कई मौकों पर शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत के लिए मैच जीतवाए हैं।आइये इस मौके पर
भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे कामयाब और बेहतरीन तेज गेंदबाज जहीर खान आज अपना 40वां बर्थडे मना रहे हैं। जहीर ने अपने करियर के दौरान कई मौकों पर शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत के लिए मैच जीतवाए हैं।आइये इस मौके पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।
1. जहीर खान का जन्म 7 अक्टूबर साल 1978 को महाराष्ट्र के श्रीरामपुर में हुआ था। उन्होंने अपने क्रिकेट की शुरुआत बड़ौदा के लिए घरेलू मैचों में खेलकर किया लेकिन बाद में वो क्रिकेट गुण को निखारने के लिए मुंबई चले गए।
Trending
2. साल 2000 में हुए रणजी ट्रॉफी फाइनल में जहीर खान ने बड़ौदा के तरफ से खेलते हुए रेलवे के खिलाफ कुल 8 विकेट हासिल किए थे, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था। बड़ौदा ने यह मुकाबला 21 रन से जीता था।
3. पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जहीर खान को भारतीय तेज गेंदबाजी का "सचिन तेंदुलकर" कहा है।
4. जहीर खान ने साल 2011 वर्ल्ड कप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए 9 मैचों में कुल 21 विकेट चटकाए थे।
5. जहीर खान के नाम भारत के तरफ से 50-50 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड हैं। जहीर ने अपने करियर में वर्ल्ड कप के दौरान कुल 23 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 4.47 की इकॉनमी रेट से कुल 44 विकेट चटकाए हैं।
6. जहीर खान को कुमार संगाकारा के खिलाफ गेंदबाजी करना बेहद पसंद था। उन्होंने अपने करियर में संगाकारा को कुल 11 बार (6 बार टेस्ट और 5 बार वनडे) आउट किया हैं।
7. जहीर खान ने साल 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ सचिन के साथ 11वें नंबर बल्लेबाजी करते हुए 133 रनों की साझेदारी की जिसमें उन्होंने शानदार 75 रन बनाएं थे।
8. जहीर खान को साल 2008 में "विजडन क्रिकेटर ऑफ दी ईयर" का अवॉर्ड मिला तो वहीं साल 2011 में उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।