Advertisement

बर्थडे स्पेशल: टेस्ट क्रिकेट में लगातार 5 साल तक 1000 रन बनाने वाला दुनिया का पहला बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर मैथ्यू हेडन आज अपना 47वां बर्थडे मना रहे हैं। अपने करियर की शुरुआत से ही तेज तर्रार पारी खेलने में माहिर हेडन का जन्म 29 अक्टूबर साल 1971 को ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में हुआ था।

Advertisement
matthew hayden
matthew hayden (© CRICKETNMORE)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 29, 2018 • 04:56 PM

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर मैथ्यू हेडन आज अपना 47वां बर्थडे मना रहे हैं। अपने करियर की शुरुआत से ही तेज तर्रार पारी खेलने में माहिर हेडन का जन्म 29 अक्टूबर साल 1971 को ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में हुआ था। इस खास मौके पर जानते हैं उसने जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 29, 2018 • 04:56 PM

यह कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज

Trending

हेडन ने साल 2001, 2002, 2003,2004 और 2005 में अपने बल्ले से लगातार 5 सालों तक 1000 रन या उससे अधिक टेस्ट रन बनाए थे। वह ये कारनामा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर थे। इसी दौरान साल 2003 में उन्हें "विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब मिला"। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS 


साल 2003 में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

हेडन ने साल 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ पर्थ के मैदान पर 380 रनों की पारी खेली जो टेस्ट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक था। बाद में इनके इस रिकॉर्ड को वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ अकेले 400 रन बनाकर तोड़ा था।


2007 वर्ल्ड कप में सबसे आगे

साल 2007 में वेस्टइंडीज में हुए वर्ल्ड कप में हेडन ने  73.22 की औसत से कुल 659 रन बनाएं जिसके लिए उन्हें 'गोल्डन बैट" से नावजा गया। साथ ही उसी साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी 265 रन बनाते हुए वो सबसे सफल बल्लेबाज थे।


आईपीएल में भी कामयाब

साल 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में हेडन ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेला। साल 2009 में उन्होंने टूर्नामेंट में 572 रन बनाते हुए 'ऑरेंज कैप' हासिल की।


मंगूज बैट का कमाल

साल 2010 में आईपीएल में तीसरे सीजन में हेडन ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ हुए मुकाबलें में 'मंगूज' बैट का कमाल दिखाते हुए 43 गेंदों में 93 रनों की तूफानी पारी खेली थी। बेस बॉल के बल्ले की तरह दिखने वाले मंगूज बैट से खेलते हुए हेडन लंबे-लंबे शॉट जड़ते थे।


आईसीसी अवॉर्ड

हेडन को साल 2002 में टेस्ट प्लेयर ऑफ दी ईयर तथा 2007 और 2008 में ओडीआई प्लेयर ऑफ दी ईयर के खिताब से नावजा गया।

Advertisement

Advertisement