Advertisement
Advertisement
Advertisement

बर्थडे स्पेशल: वो खिलाड़ी जिसने टेस्ट क्रिकेट में जड़ा है सबसे तेज शतक, IPL में सबसे पहले बनाए हैं 50,100 और 150

न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने बेखौफ बल्लेबाजी के लिए मशहूर मैकुलम ने अपने पूरे करियर में कई विस्फोटक यादगार पारियाँ खेली हैं। आइये अबके जन्मदिन के मौके पे

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 27, 2018 • 16:44 PM
Brendon McCullum
Brendon McCullum (CRICKETNMORE)
Advertisement

न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने बेखौफ बल्लेबाजी के लिए मशहूर मैकुलम ने अपने पूरे करियर में कई विस्फोटक यादगार पारियाँ खेली हैं। आइये अबके जन्मदिन के मौके पे जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

जन्मस्थल व पूरा नाम

Trending


ब्रैंडन मैकुलम का जन्म 27 सितंबर साल 1981 को न्यूज़ीलैंड के ओटागो शहर में हुआ हैं। इनका पूरा नाम ब्रैंडन बैरी मैकुलम है।


क्रिकेटरों से भरा रहा परिवार

ब्रैंडन मैकुलम के पिता स्टुअर्ट मैकुलम ने भी लिस्ट ए मैच तथा फर्स्ट क्लास क्लास क्रिकेट खेला हैं। इसके अलावा उनके छोटे भाई नाथन मैकुलम ने अपने भाई के साथ न्यूजीलैंड की नेशनल टीम के लिए लिमिटेड ओवर क्रिकेट में कई मैच खेले हैं। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 


इंटरनेशनल डेब्यू

मैकुलम ने अपना वनडे डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 फरवरी साल 2002 को किया । 2 साल बाद यानी साल 2004 में उन्होंने 10 मार्च 2004 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा।


वर्ल्ड कप में सबसे तेज अर्धशतक

साल 2007 में 50-50 वर्ल्ड कप के दौरान ब्रैंडन मैकुलम ने कनाडा के खिलाफ महज 20 गेंदों में अर्धशतक लगाया हैं। बाद में 2015 वर्ल्ड कप में उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इंग्लैंड के खिलाफ महज 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था।


टेस्ट मैच में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

ब्रैंडन मैकुलम ने अपने आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्राइस्टचर्च के मैदान पर महज 54 गेंदों में शतक लगाकर टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक लगाया।


आईपीएल में 50,100,150 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज

 साल 2008 में आईपीएल के पहले संस्करण के पहले मैच में ही ब्रैंडन मैकुलम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के तरफ से खेलते हुए बैंगलोर की टीम के खिलाफ एक धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने उस मैच में 158 रन बनाएं जो कि सभी टी20 फॉरमेट का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर था। वह आईपीएल में 50,100 औऱ 150 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं।  बाद में यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने साल 2013 में 175 रन बनाते हुए तोड़ा।


साल 2014 का रिकॉर्ड

 साल 2014 ब्रैंडन मैकुलम के टेस्ट करियर में बेहद शानदार रहा। उस साल मैकुलम ने भारत के खिलाफ वेलिंगटन के मैदान पर तिहरा शतक लगाया जो कि न्यूज़ीलैंड क्रिकेट का पहला तिहरा शतक था। साल 2014 में उन्होंने टेस्ट मैचों में कुल 33 छक्के लगाएं जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं। उस साल मैकुलम ने 2 डबल सेंचुरी तथा 1 ट्रिपल सेंचुरी लगाई।


अंडर 19 वर्ल्ड कप ये विश्वस्तरीय खिलाड़ी रहे साथ

 साल 2000 में ब्रैंडन मैकुलम ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड टीम की अगुवाई की जिसमें उनके भाई भी साथ रहे। इसके अलावा उसी साल ग्रीम स्मिथ, माइकल क्लार्क, मोहम्मद कैफ, युवराज सिंह, शोएब मलिक, मोहम्मद शामी,इयान बेल, मिशेल जॉनसन, मार्लोन सैमुएल्स, हैमिल्टन मसाकाद्जा, जोनाथन ट्रॉट ने भी अपने-अपने देश के लिए वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था।


टी20 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

मैकुलम अपने बेखौफ बल्लेबाजो के लिए महशूर रहे हैं। उन्होंने साल 2010 में टी20 इंटरनेशनल में सबसे पहले 1000 रन तो वही साल 2014 में 2000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बनें। साल 2012 में, मैकुलम के बल्ले से इंटरनेशनल टी20 में 2 शतक निकलें जो कि अभी भी एक रिकॉर्ड हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement