इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच रविवार (28 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समय अनुसार ये मैच शाम 7: 30 बजे से शुरू होगा। ऐसे में आप लोग इस मैच से जुड़ी हर तरह की जानकारी इस आर्टिकल में पढ़ सकते हैं।
गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स
आईपीएल 2023 एक बार फिर से वहीं पहुंच गया है जहां से इसकी शुरुआत हुई थी। आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था और अब इस सीजन का फाइनल मुकाबला भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच इसी मैदान पर खेला जाना है लेकिन इस बार दांव पर बहुत कुछ होगा। एमएस धोनी कप्तान के रूप में अपना पांचवां खिताब जीतना चाहेंगे जबकि हार्दिक पांड्या लगातार दूसरी आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए पूरा जोर लगा देंगे।