चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2025 के लिए अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को अपना कप्तान बनाया। केकेआर का कप्तान बनना कोई छोटी बात नहीं।
मजे की बात ये कि ये वही अजिंक्य रहाणे हैं जिन्हें केकेआर समेत किसी भी टीम ने पिछले मेगा ऑक्शन के पहले राउंड में नहीं खरीदा था। दूसरे दिन, ऑक्शन खत्म होने के बिल्कुल करीब, रैपिड राउंड में केकेआर ने उन्हें 1.5 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा, और अब उन्हें ही कप्तान बना दिया। स्पष्ट है कि तब तक रहाणे टीम की कप्तानी की स्कीम तो क्या, प्लेइंग इलेवन की स्कीम में भी नहीं थे। ये आईपीएल के सबसे हैरान करने वाले फैसलों में से एक रहेगा। जिस वेंकटेश अय्यर को मेगा ऑक्शन में, रिटेन न करने के बाद, फ्रेंचाइजी ने 23.75 करोड़ रुपये में वापस खरीद लिया, उसे कप्तान न बनाकर, 1.5 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर खरीदे, बाहरी खिलाड़ी को कप्तान बना दिया।
केकेआर में रहाणे की ये दूसरी इनिंग है- इससे पहले 2022 में खेले थे (रिकॉर्ड : 7 मैच में 103.90 स्ट्राइक रेट से 133 रन)। सीजन के बाद रिलीज कर दिए गए और चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में वे एक नए अंदाज में दिखे- 2023 में 172.48 स्ट्राइक रेट से 326 रन। आईपीएल 2024 उतना अच्छा नहीं रहा (123.46 स्ट्राइक रेट से 242 रन) और सीएसके ने भी रिलीज कर दिया। तभी वे 2025 के लिए ऑक्शन पूल में थे।