Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL AUCTION: टी-10 लीग के ये 3 खिलाड़ी मचा सकते है, IPL 2021 की नीलामी में धूम

अबू धाबी में खेली गई टी-10 लीग ने क्रिकेट की दीवानगी को एक नए मुकाम पर पहुंचा दिया। इस लीग में क्रिकेट फैंस को 10 ओवर में आक्रमक बल्लेबाजी, तूफानी गेंदबाजी और बड़े-बड़े लक्ष्य देखने को मिले, जो खेल में

Abhishek Kapil
By Abhishek Kapil February 09, 2021 • 16:47 PM
Advertisement

2) एविन लुईस

कैरिबियन खिलाड़ी एविन लुईस ने दिल्ली बुल्स के लिए हैरतअंगेज पारीयां खेलकर आईपीएल टीमों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। दिल्ली बुल्स को टी-10 लीग 2021 के फाइनल में पहुंचाने में एविन का काफी बड़ा योगदान रहा है। इस साल टूर्नामेंट में खिलाड़ी ने 8 मैच खेलते हुए 54.00 के शानदार औसत से 216 रन बनाए, जिसमें इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 242.00 रहा है।

Trending


वहीं एविन इस सीजन में हमवतन निकोलस पूरन के बाद सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी रहे हैं। लुईस पहले भी आईपीएल में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके है जिसमें उन्होंने पहले साल 2018 में लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए कुल 382 रन बटोरें थे। लेकिन 2019 में उनके प्रदर्शन के गिरावट आई और बाद में उन्हें मुंबई या किसी और टीम से खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन साल 2021 की नीलामी में ऐसी कुछ टीमें है जिन्हें विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज की आवश्यकता है और लुईस उनमें से एक दावेदार होंगे।

3) फेबियन एलन

वेस्टइंडीज की तरफ से खेलने वाले ऑलराउंडर फेबियन एलन आईपीएल में एक बड़ी रकम के साथ शामिल हो सकते हैं। एलन साल 2021 की टी-10 लीग में 9 मैचों में 11 विकेट चटकाते हुए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर 4 विकेट रहा। 

इस खिलाड़ी का नॉर्थन वॉरियर्स की टीम को ट्रॉफी दिलाने में बड़ा हाथ रहा है। बता दें कि एलन पिछले साल डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल थे लेकिन तब वेस्टइंडी़ज के इस गेंदबाजी ऑलराउंडर को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। इसके बावजूद कई ऐसी टीमें है जिन्हें ऑलराउंजर की जरूरत है, ऐसे में एलन किसी भी आईपीएल टीम के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।



Cricket Scorecard

Advertisement